Sunday, 14 July 2013

दोस्तों के नाम ROY की पाती

नमस्कार  दोस्तों ,
आशा करता हूँ  कि आप सब ठीक होंगे 

आप में से कुछ लोग सोचते होंगे की ये ROY कुछ पोस्ट तो करता नहीं है .........कोई भी न्यूज़ नही रहती है इसके ब्लॉग पे तो .....
तो दोस्तों मै  कुछ बताता हूँ  आपको .....

पहली चीज .....इस ब्लॉग पे वही न्यूज़ पोस्ट करते है हम जो हमें authentic source से मिलती है… जैसे समाचार पत्र , मेरे दोस्तों से…. सीधे कोर्ट से फोन द्वारा ........
सुनी सुनाई बातो को हम पोस्ट नहीं करते है ........बहुत सारे ब्लॉग और फेसबुक ग्रुप ऐसे है जो सिर्फ और सिर्फ हवाई बाते करते हैं ........कुछ लोग उन बातो को सच भी मान लेते है ....और हमसे कहते है की यार तुम तो कुछ बताते ही नहीं हमें .........(कभी कभी तो मेरे कुछ दोस्त मुझसे अशालीन भाषा का प्रयोग भी कर देते है )..........पर हम क्या करे ....क्या सिर्फ सुनी सुनाई बातो को पोस्ट कर दे .........

अरे !!!!!सुनी सुनाई बाते ही सुननी है तो दुसरे ब्लॉग पे तो वो सब मिल ही जाती है  आप लोगो को ........मै नहीं बताता तो भी जान जाते है आप सब .........

मै  सुनी सुनाई बाते न बताने के लिए क्षमा प्रार्थी  हूँ ........

दूसरी चीज ........कुछ लोग ये भी कहते है की ROY सिर्फ cb चलाता है .......अरे भाई !!!! cb एक paltform ही तो है जहाँ आप लोग अपनी बाते बाट सकते हैं .......और ROY को न इस ब्लॉग से और न ही इस cb से एक पैसा मिलता है ......तो जो लोग ये सोचते है कि ROY पैसे बना रहा है ...वो लोग दुसरे cb और ब्लॉग देख ले…। उन्हें अंतर स्पष्ट हो जाएगा ....................

मै तो आप लोगो का दोस्त हूँ ......और वैसे ही पेश आता हूँ .....वैसे ही अपने मन की बाते आप सबसे कहता हूँ ........

कुछ जरुरी बात पता चलती है  हमें तो तुरंत बताते हैं आपको हम…. 
बाकी आपके सुझाव हमेशा आमंत्रित हैं ...बेहिचक कहे हमसे … 

अंत में ये कहूँगा कि कहा सुना माफ़ करे ......

 जय हिंद।।।।।जय भारत ........